
शादी में शामिल होने आये दो दोस्तों को तेज रफ़्तार कार ने रौदा
संभल शादी में शामिल होने आये दो दोस्तों को तेज रफ़्तार कार ने रौदा दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है,शादी में शामिल होने आये दो दोस्तों में से एक हॉस्पिटल में भर्ती तो दूसरे ने दम तोड़ा दिया है,मोटरसाइकिल से दूल्हे के लिए हारमाला लेने जा रहे लड़कों को तेज रफ्तार कार ने रौंदा हैं,दोनों को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया है, हायर सेंटर ले जाते समय एक लड़के ने रास्ते में दम तोड़ दिया हैं वहीं दूसरे की हालात गंभीर बताई जा रही हैं,असमोली थाना नखासा बॉर्डर अड्डे का मामला बताया जा रहा है,
संभल शादी में शामिल होने आए एक मोटरसाइकिल पर सवार दो दोस्त को एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें दोनों दोस्त जैद पुत्र हनीफ निवासी राय बुजुर्ग थाना असमोली,औरंगजेब पुत्र हनीफ निवासी राय बुजुर्ग थाना असमोली दोनों के पिता का नाम एक बताया जा रहा है दोनों दोस्त एक ही गांव के रहने वाले हैं लेकिन सगे भाई नहीं है गाँव राय बुजुर्ग असमोली से शादी में शामिल होने के लिए मबई ढोल जा रहे थे रास्ते में किसी ने दूल्हे के लिए हारमाल लाने के लिए संभल भेजा संभल जाते वक्त सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने दोनों बाइक सवार दोस्तों को उड़ा दिया सूचना पर मौके पर पहुंचे लोगों ने गंभीर हालत देखते हुए घायलों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तो औरंगजेब को कॉसमॉस हॉस्पिटल मुरादाबाद रेफर करदिया जिसकी रास्ते में डीगरपुर गांव के पास पहुंचते ही मौत हो गई और दूसरे जैद का मुरादाबाद मारुति शोरूम के निकट निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है जिसकी हालत अभी नाजुक बताई जा रही है