logo

कानपुर नगर का जलवा with niks

आपको बता दे की फिल्मी दुनिया मुंबई जैसे शहर में एनजी प्रोडक्शन नाम से काम कर रहें डायरेक्ट निक्स गुप्ता ने फिटनेस एंड ग्लैमर 2023 कार्यक्रम का आयोजन कानपुर के मशहूर होटल सेलिब्रेशन में कार्यक्रम किया। जिसमें छोटे से बड़े किड्स मॉडलिंग डांसिंग सिंगिंग के क्षेत्र में करियर बना रहे युवक युवतियो ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें सेलिब्रिटी गेस्ट क्रिकेटर अमित मिश्रा, हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी, हेमंत पांडे कास्टिंग डायरेक्टर अजय मिश्रा फिल्म प्रोड्यूसर, सहित तमाम फिल्मी दुनिया की हस्तियां मौजूद रहे। कोरियोग्राफर एक्टिंग स्टूडियो से तौसीफ कार्यक्रम को सपोर्ट कर रहे विकास जो की स्टेपप डांस एकेडमी के डायरेक्टर है।वही डांसिंग सिंगिंग के लिए सौम्या गुप्ता , सुबोध आर्य शो कोरियोग्राफर असिस्टेंट रोहित पांडे सहित तमाम फिल्मी हस्तियां मौजूद रही।बातचीत को दौरान कार्यक्रम में आए लोगो का निक्स गुप्ता ने लोगों का धन्यवाद किया ।साथ ही निक्स ने बताया कि इस प्रोग्राम की अपार सफलता के बाद अगला प्रोग्राम कानपुर में फिर करेंगे जिसमें बॉम्बे से किसी बड़े कलाकार को बुलाएंगे साथ ही इसमें जो बच्चे रनर विनर बनेंगे उनको किसी न किसी फिल्म में काम करने का मौका मिलेगा। कार्यक्रम में सहयोगी ग्रुप में सात्विक अरोड़ा का भी विशेष योगदान रहा।

23
7391 views