
अखिल भारतीय शिक्षक संघ की मीटिंग का हुआ आयोजन
संभल/सरायतरीन। आज दिनांक 8 अगस्त को आइटा के तत्वाधान में एक ट्रेनिंग प्रोग्राम अल ओवेस मॉर्डन एकेडमी बरखेरियान, सरायतरीन में आयोजित क्या गया। जिसमे बद्दीउज्जमा रामपुर आईटा के उत्तरप्रदेश के सचिव ने इफैक्टिव क्लासरूम टीचिंग "क्यों और कैसे" के टॉपिक पर चर्चा की।
शकील सर ,(बरेली) ने "फंडामेंटल क्वालिटीज ऑफ ए टीचर" पर विचार विमर्श किया। प्रोग्राम का संचालन जीशान खान ने क्या तथा तिलावते कलाम डाक्टर जेहरा ने किया। शफीकुर्रहमान बरकाती ने टीचर्स को ट्रेनिंग सर्टिफिकेट दे कर उनकी होंसला अफजाई की। इस मौके पर कोसर खान, अब्दुल कादिर रेहान, शाहवेज खान, जावेद खान, मोहतासिम बिल्लाह, फरमान, आजम खान जीशान, साजिद, राकेश, डॉक्टर फोजिया, हलीमा, इरम, बुशरा, रजिया, नगमा, हिना, सुमबुल, नर्गिस, हाफिज शारिक साहब आदि शिक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर रिजवान अहमद ने की। जिसमे शहर के स्कूल, अल ओवेस मॉडर्न एकेडमी, जुबैदा मैमोरियल पब्लिक स्कूल, इंडियन मार्डन पब्लिक स्कूल, खलीलुल उलूम जूनियर हाईस्कूल, ईलाइट जूनियर हाईस्कूल, अलबशीर मॉर्डन पब्लिक स्कूल,
सर इकबाल ग्लोबल स्कूल,
आमना पब्लिक स्कूल, अजीज पब्लिक स्कूल,
एबीसी कोचिंग सेंटर,
बेबी गार्डन पब्लिक स्कूल,मिशन एकेडमी,
बड़ा द्वारा पब्लिक स्कूल,से शिक्षक सम्मिलित रहे।