यदुवंशी युवा समाज ने स्वर्गीय प्रेमचंद यादव की आत्मा की शांति के लिए किया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
(झारखंड दुमका) यदुवंशी युवा समाज के द्वारा शहर के तिलका मांझी चौक में शनिवार को युवा समाज
सेवी आदिति यादव के नेतृत्व मे यूपी के स्वर्गीय प्रेमचंद यादव की आत्मा की शांति के लिए एक श्रंद्धांजलि सभा का आयोजन कर उनके तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। इस अवसर पर अदिति यादव ने इस घटना की घोर निंदा करते हुए इस कांड को पूरी तरह से वहा की सरकार और प्रशासन को जिम्मेदार बताया और कहा कि आगे भी ऐसी घटना न हो। मौके पर निखिल् यदुवंशी,अमित खिरहर, गौतम कुमार,अनूप कुमार, सौरव कुमार,अभिषेक यादव, संतोष कुमार,पीयूष यादव, विवेक यादव, बिट्टू यादव, संतोष यादव,रूपेश कुमार, जयप्रकाश कुमार आदि कई सारे युवा मौजूद थे।