धूमधाम से निकली भगवान शिव की बारात,रात 8 बजे होगा रामलीला जयमंच का शुभारंभ
फरमान अली की रिपोर्ट
कैराना।नगर में रामलीला के शुभारंभ से पहले बैंड बाजों के साथ शिव बारात धूमधाम से निकाली गई।सुबह के समय गौशाला भवन में पूजा अर्चना की गई।रात 8 बजे होगा रामलीला मंच का शुभारंभ।कल निकलेगा काल जलूस।
रविवार अपराह्न करीब तीन बजे गौशाला भवन से बैंड बाजों के साथ भगवान शिव की बरात निकाली गई।शिव बरात में बैंडबाजों के साथ-साथ सुंदर-सुंदर झांकियां तथा देवताओं के साथ-साथ शुक्र,शनिचर आदि असुर भी शामिल रहे।वही भगवान शिव की बारात में भक्ति गीतों पर श्रद्धालु जमकर झूमे।भगवान शिव बरात की गौशाला भवन से शुरू होकर चौक बाजार,जुड़वा कुआं,सर्राफा बाजार,पट्टों वाला,गुंबद,शामली बस स्टैंड से होते हुए पुन: गौशाला भवन पर पहुंचकर संपन्न होगी।रात 8 बजे गौशाला भवन में होगा रामलीला मंच का शुभारंभ।कार्यक्रम में जयपाल कश्यप एडवोकेट अध्य्क्ष ,आलोक गर्ग महासचिव,डॉ0 रामकुमार गुप्ता,प्रमोद गोयल,अतुल गर्ग ,पंकज सिंघल,संजू वर्मा,राकेश गर्ग,मोहनलाल आर्य,शगुन मित्तल,विजय नारायण,राकेश वर्मा सतीश कुमार,सोनू नेता,,शिवम गोयल,अभिषेक गोयल,राकेश,अंकित,अमित,राजेश नामदेव,वीरेंद्र वशिष्ठ,डिंपल अग्रवाल,आशीष सैनी,आशीष नामदेव,रवि नामदेव,आयुष,अमित सैन,आशु,राकेश गर्ग,सम्मोहित शर्मा,सन्नी,सुशील सिंघल,रोहित,अश्वनी सिंघल,सतीश,शिवम,सुशील,अरविंद मित्तल,नीरज गर्ग,तुषार वर्मा,अनुज राकेश,सूरज वर्मा,अभिषेक शर्मा,अनमोल,निक्की,सचिन शर्मा,पप्पू,पुनित गोयल,ऋषिपाल,सागर,गौरी नामदेव,अमन गोयल शिव,सोनू कश्यप सहित आदि लोगों ने सहयोग किया।