logo

फर्जी पुलिस ID दिखाकर 1 घंटे में 4 को लूटा:17 दिन बाद फिर से अजमेर आया सरगना पकड़ा; ठगी कर कोटा भागे थे बदमाश

पुलिस का फर्जी आईडी दिखाकर राहगीरों को लूटने वाली गैंग के सरगना को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। ये रास्ते में गुजर रहे बुजुर्गों को रोक कर उनसे सोने-चांदी के जेवरात उतरवा लेते थे। ये उनसे कहते कि आगे बड़ी वारदात हुई है और एसपी साहब चेकिंग कर रहे हैं। सहूलियत के लिए आप ये ज्वेलरी उतार कर लिफाफे में डाल दीजिए। नजरें बचाकर ये लिफाफा बदल देते और रफूचक्कर हो जाते थे।

113
4644 views