logo

स्काई कंप्यूटर इंस्टीट्यूट का 2 वर्ष गांठ का कार्यक्रम आयोजित किया गया

उन्नाव। आज दिनांक 07/10/2023 को स्काई कंप्यूटर इंस्टीट्यूट का 2 वर्ष गांठ का कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमे में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विनोद मौर्य जी (शोध प्रमुख अवध प्रांत भाजपा) विष्टि अतिथि के रूप में मा. धीरेंद्र कुमार ब्रह्मचारी (पूर्व ब्लाक प्रमुख जी हसनगंज), मा. बृजपाल यादव जी (जिला पंचायत सदस्य हसनगंज III) बड़े भाई मा. अवधेश मौर्य जी उपस्थित रहे जिसका स्वागत संस्था के निदेशक श्री कर्मवीर सिंह कुशवाहा ने किया एवं सहृदय प्रतिमा सप्रेम भेंट की।

0
122 views
  
1 shares