logo

गोठ बिहारी में वन्य जीव संरक्षण कार्य क्रम आयोजित।

खंडार - तहसील क्षेत्र ग्राम पंचायत गोठ बिहारी में शनिवार दिनांक 07 अक्टूबर 2023 को वन्य जीव सप्ताह के 7वें दिन डब्ल्यू डब्ल्यू एफ -इण्डिया द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोठ बिहारी ( खंडार) में वन्य जीव सप्ताह कार्य क्रम आयोजित करवाया गया । जिसमे विद्यालय के बच्चों को वन एवम् वन्य जीवो के संरक्षण और उनके महत्व के बारे में जानकारी प्रदान की गई । बच्चों में वन एवम् वन्य जीवों के संरक्षण की समझ विकसित करने के लिए कार्यकम के दौरान चित्रकाल,निबंध,प्रश्नोत्तरी आदि कई सारी प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई। साथ में विजेताओं को पुरस्कार वितरण भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान डबल्यू डबल्यू एफ -इंडिया से उम्मेद कुमार बैरवा , हेमन्त सिंह राजपूत , सुनील योगी विद्यालय से प्रधानाचार्य श्री ईश्वर चंद खंगार, एवम् विद्यालय स्टाफ सहित कई लोग अर्जुन सिंह, बनवारी आदि मौजूद रहे।

32
10990 views
  
1 shares