logo

आम आदमी पार्टी प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल आज लीलाम्बा में गारंटी कार्ड करेंगे लॉन्च

झुंठा ब्यावर - सोजत विधानसभा क्षेत्र के लीलाबा ग्राम में आज 6 अक्टूबर को आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल केजरीवाल की गारंटी कार्ड लॉन्च करेंगे । इस मौके पर आम आदमी पार्टी की सभा आयोजित की जायेगी । जिसमें प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल,प्रदेश सचिव विश्वेन्द्रसिह एवं महिला विंग अध्यक्ष गायत्री,माइनिंग विंग प्रदेश अध्यक्ष रमजान खान ,प्रदेश सचिव कपिल राजगुरु उपस्थित रहेंगे। सभा का आयोजन सोजत विधानसभा क्षेत्र के लिलाबा ग्राम में कल सुबह 10 बजे होगा । जिसको लेकर दयाल डांगी अध्यक्ष आम आदमी पार्टी पाली लोकसभा,प्रदेश अल्पसंख्यकों उपाध्यक्ष बाबु खान बागड़ी एवं जिला सचिव राजेंद्र सिंह इत्यादि के द्वारा कार्यक्रम को लेकर तैयारी एवं सभी माकूल व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हुए है।

5
5284 views
  
1 shares