logo

जिलाधिकारी ऑफिस के सामने एक बुजुर्ग का अनशन

बोराजा गांव निवासी श्री भरत जाधव अपनी मांगों को लेकर 3 अक्टूबर से अनशन पर बैठे उन्होंने बताया कि नव निर्माण स्थित सभा मंडप का उनके मकान के सामने पेड़ों को काटकर बनाने की कोशिश ठेकेदार, इंजीनियर ने किया है जिसमें उनकी लागत के पेड़ों की कीमत दो से ढाई लाख रूपए है यह बुजुर्ग ने ठेकेदार और इंजीनियर को रोकने की कोशिश की तो उन पर सरकारी काम पर रुकावट करने का केस दाखिल करके उन्हे मानसिकआघात किया जा रहा है।

107
4505 views