पल्लवपुरम में एक मार्च को लगेगा नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर: तोमर
मेरठ।जहां पूरे देश में स्वास्थ्य समस्या की प्रधानता है तो वहीं कुछ ऐसी भी संस्थायें हैंजो पूरी तरह से समाज को लाभ देने के लिये तत्पर हैं। मेरठ की संस्थाओं में गरीब बच्चियोंको लेकर जागरूक रहने वाली संस्था निर्धन कन्या सेवा समिति ने एक मार्च को नि:शुल्कस्वास्थ शिविर का आयोजन किया है।
यहआयोजन मेरठ के वरिष्ठ डॉक्टरों के साथ किया जायेगा। इसमें बच्चों, महिलाओं एवं युवाओंके सेहत की जांच की जायेगी। समिति के अध्यक्ष सचिन तोमर ने जानकारी देते हुये बतायाकि स्वास्थ्य शिविर सप्तऋषि पार्क फेज वन पल्लवपुरम में आयोजित होगा जिसमें कम से कमदो से मरीजों की जांच की जायेगी और उन्हें नि:शुल्क दवाईयों का भी वितरण किया जायेग।
NirdhanKanya Sewa Samiti के शास्त्रीनगर कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में समिति केअध्यक्ष सचिन तोमर ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शिविर में डॉ। जेवी चिकारा, डॉ।राजेश जग्गी, डॉ। सचिन गुप्ता, डॉ। ध्रुव चिकारा, डॉ। अंशुल विश्नोई, डॉ। राजीव मित्तलनि:शुल्क ओपीडी करेंगे।