अधिक शराब पीने से अधेड़ की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
बघौली(हरदोई) । थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा विक्टोरिया गंज के मजरा अनवर खेड़ा गांव निवासी रामऔतार मौर्य 55 पुत्र भोगई की अधिक शराब पीने से मौत हो गई। राम औतार की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राम अवतार शराब का लती था, जोकि सबसे सस्ती इन दिनों गांव-गांव बिक रही कच्ची शराब ,जो कि आसानी से लती शराबियों को उपलब्ध हो जाती है, उसे पीने से आज राम अवतार की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि यह शराब विभिन्न घातक केमिकल एवं कई प्रकार से बनाई जाती है। इसमें अल्कोहल की मात्रा का कोई पैमाना नहीं होता है। इसके चलते कभी.कभी अधिक पीने वाले मौत की नींद सो जाते हैं, जबकि इन दिनों बघौली क्षेत्र में कच्ची शराब का धंधा घर-घर फल-फूल रहा है। इस पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर दी जाती है, जिसके बाद पुनः एक-दो दिन में यह फिर अपना धंधा करने लगते हैं।
इसके चलते अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। इसकी वजह से आए दिन गांव में झगड़ा एवं विभिन्न प्रकार के विवादों का कारण यही कच्ची शराब बनती है।