2 अक्टूबर को सफाई करने के दौरान जहरीले सांप डसने से क्लास 2 का 10 वर्षीय आदित्य कुमार की हुई मौत
ब्यूरो रिपोर्ट, भागलपुर बरुण कुमार भागलपुर सुलतानगंज प्रखंड के मोतीचक मध्य विद्यालय में स्कूल हेडमास्टर के द्वारा छात्रों से 2 अक्टूबर को सफाई करने के दौरान जहरीले सांप डसने से क्लास 2 का 10 वर्षीय आदित्य कुमार की हुई मौत हो गई, इसको लेकर छात्रों के परिजनों ने स्कूल में हेडमास्टर के खिलाफ नाराजगी जताई, और स्कूल हेडमास्टर को स्कूल के बच्चों के द्वारा सफाई कराने को लेकर, हेडमास्टर अरविंद कुमार और कौशल किशोर को लेकर, आरोप लगाते हुए कहा। बच्चों से हर रोज स्कूल का सफाई कराया जाता, वहीं मध्य विद्यालय मोतीचक स्कूल के शिक्षक ने भी कहा, हेडमास्टर के द्वारा बच्चों से स्कूल की सफाई कराई जाती हैं।बता दें मृतक आदित्य कुमार मोतीचक के रहने वाले बांसुकी मंडल के पुत्र जोकि मध्य विद्यालय मोतीचक स्कूल में क्लास 2 का छात्र था।एक तरफ बेटे की मौत से मृतक आदित्य कुमार की मां की हालत गंभीर है। जोकि अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ स्कूल के हेडमास्टर साहब, ट्रेनिंग का बहाना बनाकर स्कूल में नजर नहीं आए।आखिर सवाल क्यों करें, एक तरफ शिक्षा विभाग के अपर सचिव के के पाठक शिक्षा व्यवस्था सुधारने में लगे हैं तो दूसरी तरफ स्कूल की हेड मास्टर और शिक्षक की मनमानी चरम सीमा पर है।