logo

विश्व आदिवासी मूल निवासी दिवस समारोह को धूम धाम से मनाया गया

कोरिया।  जिला मुख्यालय से करीब पांच किलोमीटर दूर  ग्राम. खाडा, बैकुंठपुर में स्थित गोंडवाना भवन में कोविड-19 कोरोना संकट में सोशल डिस्टेंस एव शासन के आदेश का पालन करते हुए आज नौ अगस्त को विश्व आदिवासी मूल निवासी दिवस हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी त्योहार के रूप में धूमधाम से मनाया गया। 

मुख्य बैगा के रूप में अमर साय भगत जीने  सर्व प्रथम सरना पूजा अर्चना की। इसके पश्चात्  वीर नारायण सिंह, रानी दुर्गावती, संविधान रचयिता डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर, शहीद बिरसा मुंडा, गौतम बुद्ध, सीताराम कंवर और भी संत महान पुरुषों के छाया चित्र पर मुख्य अतिथि के रूप में  माल्यार्पण दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उद्बोधन के कड़ी में विजय सिंह ठाकुर ने कहा कि, ‘हमारे बाबा साहेब डॉ. आंबेडकर की संविधान से ही हमें अपने अधिकार को जानते हैं। यदि बाबा साहेब डॉ आंबेडकर की संविधान की प्रस्तावना को हम अपने अधिकार के बारे में जानने के साथ-साथ हमें उनके मार्ग पर चलना ही तब ही अपने अधिकार को हम हासिल कर सकते हैं।’

उन्होंने कहा कि,‘ आज हमारे देश प्रदेश में दलित समाज वर्ग के लोगों ने हमें नीचे गिरने का काम किया है। हम सभी आज सर्व आंबेडकर विचार मंच सर्व आदिवासी समाज शामिल होकर अपने अधिकार को जानने के साथ साथ हमें अपने आदिवासी क्षेत्रों को जागरूक करना होगा, तभी हम अपने अधिकार को हासिल कर सकते हैं, अन्यथा नहीं।’

अमर साय भगत जी के कहा कि, ‘हमारे पांचवीं अनुसूची के सभी आदिवासी समाज अपने अधिकार को पाना चाहते हैं तो सभी को कानून पेशे से लड़ना होगा साथियों अपने अधिकार को पाना होगा। आज दलित समाज के लोगों ने हमारे जल, जंगल, जमीन और आरकचन को लूटने में लगे हैं, लेकिन हमारे आदिवासी समाज के लोग शिक्षा और पैसे से वंचित हो रहे हैं। इसलिए सभी आदिवासी समाज के लोग अपने जीवन के साथ-साथ अपने परिवार के सदस्यों को अच्छी शिक्षा दें, जो अपने अधिकार को हासिल कर सके।’ 

कार्यक्रम में शामिल विजय सिंह ठाकुर, चंद्रिका प्रसाद पैकरा आर आई, सौभाग्यवती सिंह जनपद अध्यक्ष, पटना सरपंच गायत्री सिंह, आरती, प्रताप सिंह, विश्वास भगत, सूर्य प्रताप नेताम, लवकुश चेरवा,, सत्य नारायण चेरवा, अशोक सोनवानी, अरविंद भगत आरटीओ, प्रिया भगत, कविता, अभिषेक समस्त ग्रामीण जन बड़ी संख्या में शामिल हुए थे।

153
14765 views