पैसेंजर ट्रेन के नीचे आने से एक युवक की हुई मौत
रायसिंहनगर से खबर देर रात सूरतगढ़ से श्रीगंगानगर को जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के नीचे आने से एक युवक की हुई मौत मृतक युवक शराब और नशे का आदी थायुवक नजदीकी गांव 23 पीएस का निवासी बताया जा रहा हैमृतक युवक तह बाजार में एक मनियारी की दुकान पर कार्य करता था मृतक के परिजन पहुंचे मौके परट्रेन के गार्ड की सूचना पर रेलवे स्टेशन मास्टर अनिल कुमार पहुंचे मौके पर शब को रखवाया गया है राजकीय अस्पताल की मोर्चरी मेंआज जीआरपी के पहुंचने पर शब का होगा पोस्टमार्टम