logo

माता-पिता सहित,चाचा अजय नौनेटा (नर्सिंग सुप्रिडेंट) की प्रेरणा से बेटी/भतीजी बनी शिक्षिका

माता-पिता सहित,चाचा अजय नौनेटा (नर्सिंग सुप्रिडेंट) की प्रेरणा से बेटी/भतीजी बनी शिक्षिका,24वर्षीय प्रियंका मीना ने अपने गाँव और समाज का नाम किया रोशन,परिवार में छाई खुशी की लहर।

करणपुर/सतीश नापित

कहते है कि शिक्षा से ही समाज में साक्षरता का दीपक जलाया जा सकता है,कड़ी मेहनत और लगन हो तो कठिन से कठिन कार्य में सफलता हांसिल की जा सकती है,सरकारी सेवा में चयनित होना धैर्य और संघर्ष के बिना हांसिल नही किया जा सकता है। इसी दरमियान हम बात कर रहें है। करणपुर कस्बें के समीप नानपुर ग्रामपंचायत के चिरिचिरी निवासी प्रियंका मीना(नौनेटा) पुत्री नवलसिंह मीना (नौनेटा) जिन्होंने अपनी पढ़ाई राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय करौली में सन 2014 में 10वीं कक्षा में 51.83 प्रतिशत अंक हांसिल किये। व सन 2016 में 12वीं कक्षा कला वर्ग में 72.60 प्रतिशत अंक हांसिल कर उत्तीर्ण हुई। तथा सन 2019 में स्नातक द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण कर अपना लक्ष्य बनाया और प्रतियोगी परीक्षा के लिए कमर कसकर तैयारी शुरू कर दी। जिसके फलस्वरूप प्रथम प्रयास में सन 2023 में रीट लेवल-द्वितीय में सफलता हासिल की। प्रियंका नौनेटा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई अपने गाँव से ही कि थी। अध्यापिका प्रियंका नौनेटा ने बताया की शिक्षा ही हमारे जीवन का सबसे बड़ा धन है। शिक्षा से ही विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास संभव है। सभी के जीवन में शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण अंग है। हम सभी को अपने व अपने बच्चों के जीवन में शिक्षा के महत्व को समझना चाहिए। हमे हमेशा शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर रहना चाहिए शिक्षा ही जीवन का सार है। में मेरे माता-पिता को धन्यवाद देना चाहती हूँ। जो मुझे हर हाल में पढ़ाई के लिए अपनी दिन रात की मेहनत दांव पर लगा रहें है। साथ ही चाचा विजय नौनेटा एवं अजय नौनेटा (नर्सिंग सुप्रिडेंट)का आभार व्यक्त करना चाहती हूँ। इन्ही के मार्गदर्शन से आज मेरे सपने साकार हुए। प्रियंका नौनेटा के अध्यापिका बनने का समाचार जैसे ही प्राप्त हुआ। क्षेत्र में खुशी का माहोल छा गया एवं सभी क्षेत्रबासी जमकर बधाइयां दे रहे हैं। इस मौके पर अध्यापिका प्रियंका नौनेटा के माता-पिता,भाई-बहन,चाचा-चाची एवं दादा रामजीलाल सहित समस्त परिजन एवं रिश्तेदार मौजूद रहे।

0
0 views