logo

पाली राजस्थान के मूक बधिर विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा से जयपुर मे भेंट।

पाली के मूक बधिरों की विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर से जयपुर मे भेंट।

पाली @ घेवरचन्द आर्य
दिव्यांग सेवा समिति पाली के वरिष्ठ पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मण्डल आज विशेष योग्यजन आयुक्त (राज्यमंत्री) उमाशंकर शर्मा से मिलकर मुक- बधिरों की समस्याओं से अवगत करवा‌ कर उनके समाधान की मांग की गई । इससे पूर्व राज्यमंत्री का समिति पाली की और से स्वागत पटुका और स्मृति चिन्ह भेंटकर बहुमान किया गया।

समिति मंत्री घेवरचन्द आर्य ने बताया कि पाली में मूक-बधिरो को डाइविंग लाईसेंस जारी करने, 60 साल से अधिक आयु वाले वरिष्ठ दिव्यांग को वृद्धावस्था और दिव्यांगता पेंशन का दोहरा लाभ देने, पाली में मूक-बंधिर स्कूल खोलने, मूक-बंधिर दिव्यांगों को महिलाओं की तरह प्राथमिकता से मोबाइल फोन वितरण करने
एवं दिव्यांग अधिकार अधिनियम के तहत सभी प्रकार के दिव्यांगो को भेद भाव रहित एक समान सहायता उपलब्ध करवाने की मांग पर चर्चा कर ज्ञापन दिया गया। प्रतिनिधि मण्डल में मंत्री घेवरचन्द आर्य, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार जैन, सदस्य मोहनसिंह सिलोरा, कालूराम मीणा मोजूद थे।

10
4358 views
  
1 shares