
*जो कहा वो किया*
*रायसिंहनगर समाचार*
*जो कहा वो किया*
*पंचायत समिति प्रधान सुनीता वीरेंद्र गोदारा ने लिखमेवाला ग्राम पंचायत के ग्रामीणों को दी लाखों रुपए की सौगात,सवा 63 लाख रुपयों की लागत से किया विकास कार्य गोदारा ने 8 लोकार्पण और 1शिलान्यास का किया उद्घाटन ग्रामीण जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों के चेहरे खिले,गोदारा ने वाटर कूलर,कमरे,इंटरलॉकिंग सड़क,सामुदायिक स्वच्छता कांप्लेक्स निर्माण,चार दिवारी, अमृत सरोवर,पाइपलाइन सहित कई कार्यो का किया लोकार्पण, ग्राम पंचायत में विकास कार्य करवाने पर ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने किया जोरदार स्वागत,वहीं पंचायत समिति सदस्य परमजीत कौर वरिष्ठ कांग्रेसी सरदार गुरतेज सिंह ने अपने निवास स्थान पर किया स्वागत कार्यक्रम,गांव के बुजुर्ग ग्रामीणों ने कहा वर्तमान प्रधान सुनीता वीरेंद्र गोदारा में झलकती है स्वर्गीय पूर्व पंचायत समिति प्रधान चौधरी नंदराम गोदारा की तस्वीर,वरिष्ठ कांग्रेसी चौधरी वीरेंद्र गोदारा को देखकर चौधरी नंदराम गोदारा की बुजुर्गों को आई याद,कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण और जनप्रतिनिधि रहे मौजूद,ग्रामीणों ने प्रधान गोदारा को हर समय गोदारा के साथ खड़े रहने की कही बात*