logo

युवाओं में जोश, टीम हर घर शिक्षा की एक नई पहल'

' युवाओं में जोश, टीम हर घर शिक्षा की एक नई पहल'

आज देवनारायण राजकीय आवासीय छात्रावास वालेटा,अलवर (राजस्थान) में राजस्थान के कोने-कोने से पधारे सैकड़ो प्यारे छात्रों के बीच एक 'मोटिवेशनल सेमिनार' में हमे बोलने का मौका दिया गया जिसमे टीम के कार्यकर्ता रोहित मीना ने बताया कि टीम हर घर शिक्षा उनके हौसलो में, उनकी जंग में, उनकी मेहनत में, उनके जुनून में आग में घी डालने का काम करती हैं। यह टीम धौलपुर के एक छोटे से गांव खानपुर मीणा से शुरू हुई और आज ये सम्पूर्ण राजस्थान में हजारों बच्चो को मोटिवेट कर चुके है। मोटिवेट करने का मुख्य उद्देश्य आजकल हो रही अहिंसा, अनैतिकता, नशे से जूझ रही युवा पीढ़ी एवं एवं अन्य बहुत सी सामाजिक कुरीतियों पर लगाम लगाने पर कार्यरत हैं ।
टीम हर घर शिक्षा अपनी क्षमताओं का प्रयोग देश की शिक्षा, स्वास्थ्य व आधारभूत संरचना की मजबूती के लिये करने की चाह रखते है...
रोहित जी ने बच्चों को बताए पढ़ाई करने के तरीके :-

1) अपनी पढ़ाई व मनोरंजन में समन्वय बनाये ..
2) रोहित जी का मानना है कि जो भी aspirant सही ढंग से मेहनत करता है। वह अवश्य सफल होता है।
3) रोहित जी कहते है कि जितना अधिक हम Practice करेंगे। उतना अधिक सफल होने की संभावना हमारी बढ़ेगी....
4) कुछ टॉपर की strategy देखकर अपनी योजना खुद बनाए। और उस पर नियमित अमल करें।
5) अपने जीवन में कृतज्ञ रहे। और परिवार द्वारा प्रदान किये गए Moral support को अपनी ताकत मानते है..
Believe Yourself...
and Never Forget..

सादगी से जीना आदत है मेरी
और अनवरत प्रयास मेरा सुकून है
सफलता मिलेगी अवश्य ही जब
हर दिन का यही जुनून है...
You too can do it...आज बच्चो ने फिर से दिल जीत लिया।इसके लिए हम पूरे छात्रावास प्रशासन एवं समस्त छात्रों के आभारी है एवम् उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है ।

95
9993 views
  
1 shares