पाली राजस्थान में दिव्यांग मतदाता जागरूकता अभियान
निर्वाचन विभाग पाली द्वारा दिव्यांग मतदाता जागरूकता अभियान के विशेष केम्प आयोजन किया गया।
पाली @ घेवरचन्द आर्य
भारत सरकार निर्वाचन विभाग पाली द्वारा आज तेरापंथ सभा भवन मंडिया रोड पाली में सुबह 11:00 बजे से दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष केम्प का आयोजन किया गया। जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिप्ती शर्मा एवं समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक ज्योति प्रकाश अरोड़ा, ने निर्वाचन विभाग (स्वीप) द्वारा पंजीयन एवं सक्षम ई सी आई ऐप की जानकारी देकर दिव्यांगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आव्हान किया।
कार्यक्रम में पाली जिले के विभिन्न भागों से करीब 50 - 60 दिव्यांगों ने भाग लिया। जिसमें दिव्यांग सेवा समिति पाली के अध्यक्ष मुकेश जांगलवा, मंत्री घेवरचन्द आर्य, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार जैन, सदस्य बीजाराम सोनाई लाखा, कानाराम मालवा, राकेश कुमावत जैतारण, बुधाराम सोजत, भागीरथ राठोड़ सोजत, हनुमान राम भांवरी, सुरेश कुमार सेदरियां सहित कई दिव्यांग जन उपस्थित रहे।