
पाली राजस्थान में आयोजित हुआ मूक-बधिर सेमिनार
पाली में मूक-बधिर सेमिनार 2023 सम्पन्न भारत सरकार से सांकेतिक भाषा को मान्यता देने की मांग का भेजा ज्ञापन।
पाली @ घेवरचन्द आर्य
दिव्यांग सेवा समिति पाली का पाली सम्भाग स्तरीय मूक-बधिर सेमिनार ठेकेदार भवन पीडब्ल्यूडी पाली में सम्पन्न हुआ।
सेमिनार की अध्यक्षता आर्य वीर दल अध्यक्ष दिलीप परिहार, जयपुर से आये भारत सरकार श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधिकारी दयाराम वर्मा, अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा पाली जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जांगिड़ एवं गणपत भदोरियां ने की।
अध्यक्ष मुकेश जाँगलवा ने बताया कि भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार महानिदेशालय (डी जी ई) द्वारा संचालित नेशनल केरियर सर्विस सेन्टर जयपुर से आये तीन सदस्य प्रतिनिधि मण्डल ने सेन्टर की योजनाओ के बारे में समझाकर तीस मूक- बधिरों का प्रशिक्षण और रोजगार के लिए चयन कर फार्म भरवाए गए।
मंत्री घेवरचन्द आर्य ने बताया कि 23 सितम्बर मूक-बधिरों के अन्तर्राष्ट्रीय साईन आफ लैंग्वेजेस डे के अवसर पर भारत सरकार से सांकेतिक भाषा को मान्यता देने की मांग की गई । बोलने और सुनने में अक्षम लोग अपनी बात कहने के लिए हाथों और उंगलियों की विभिन्नं मुद्राओं के माध्यम से संकेतों का इस्तेमाल करते हैं। इसलिए दिव्यांग सेवा समिति पाली भारत सरकार सरकार से मांग करती है कि सांकेतिक भाषा को मान्यता प्रदान की जाये।
लक्ष्मी रांका के मार्गदर्शन में मूक-बधिरों द्वारा परम्परागत खेलों के आयोजन किये गये। जिसमें विजय प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों और उत्कृष्ट कार्य करने वालो को स्मृति चिन्ह एवं पुरस्कार देकर उत्साह वर्धन किया। अतिथियों ने अपने विचार विनिता जैन को सुनाकर बताए। विनिता ने सांकेतिक भाषा में अनुवाद कर मूक-बधिरों को सम्बोधित किया। जिस पर मुक-बधिरों ने हांथ खड़े कर अंगुलियों के संकेत से खुशी जाहिर की। अतिथियों ने संस्था के कार्य की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए हर कार्य में सहयोग का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में मुकेश जांगलवा, घेवरचन्द आर्य, विनोद कुमार जैन, सोहनराज बम्बोली, अशोक टांक, मोहनसिंह सिरोया गिरादडा, मो शाहिद बाली, निखिल शर्मा, विक्रम कुमार, मंयक अरोड़ा, लक्ष्मी राका, शालिनी जैन, पुजा अरोड़ा, राखी सैनी, पुजा गौराणा, वनिता जैन, मिनाक्षी पाली आदि का सहयोग रहा।