न्यायपंचायत स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न कंपोजिट UPS माडरमऊ प्रथम
*न्यायपंचायत स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न कंपोजिट UPS माडरमऊ प्रथम*
आलापुर/अंबेडकरनगर...
आज शिक्षा क्षेत्र रामनगर अंतर्गत दर्जनों प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालयों की क्रीड़ा प्रतियोगिता माडरमऊ स्थित यश पब्लिक स्कूल में संपन्न हुई।जहां उच्च प्राथमिक स्तर(बालक वर्ग)कब्बड़ी में कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय माडरमऊ के बालकों ने प्रथम व उच्च प्राथमिक विद्यालय चंदनपुर के बालकों ने द्वतीया स्थान प्राप्त किया। उच्च प्राथमिक स्तर पर (बालिका वर्ग) की कब्बडी में भी उच्च प्राथमिक विद्यालय माडरमऊ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, बालक वर्ग मे भी प्राथमिक विद्यालय माडरमऊ के बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक विद्यालय बालिका वर्ग में सुतहरपारा के बच्चियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस न्याय पंचायत स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में दौड़ भी कराई गई जिसमें 200 मीटर की दौड़ में बालक वर्ग से उच्च प्राथमिक विद्यालय चंदनपुर के पंकज ने प्रथम स्थान व बालिका वर्ग में UPS माडरमऊ की होनहार बालिका शिखा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाई। प्राथमिक स्तर पर भी दौड़ कराई गई जिसमें 200 मीटर की दौड़ में प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर से सत्यम ने प्रथम व बालिका वर्ग से प्राथमिक विद्यालय चकपुरवा की बालिका प्रीती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उच्च प्राथमिक स्तर की 400 मीटर दौड़ में उच्च प्राथमिक विद्यालय चंदनपुर के पंकज ने प्रथम व उच्च प्राथमिक विद्यालय माडरमऊ के सिद्धार्थ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग से उच्च प्राथमिक स्तर पर 400 मीटर की दौड़ में उच्च प्राथमिक विद्यालय माडरमऊ की मौसम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर की दौड़ में भी उच्च प्राथमिक विद्यालय माडरमऊ के सिद्धार्थ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तो बालिका वर्ग से भी 100 मीटर की दौड़ में उच्च प्राथमिक विद्यालय माडरमऊ की बालिका आकांक्षा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया।इस न्याय पंचायत स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में दर्जनों विद्यालयों से शामिल बच्चों में माडरमऊ विद्यालय के बच्चों ने मानो स्थान लाने में मेडल हासिल किया। ऐसे शानदार प्रदर्शन के लिए माडरमऊ विद्यालय के अध्यापक रवि मौर्य ने बच्चों की पीठ थपथपाया। मौके पर ब्लाक व्यायाम शिक्षक गंगाराम यादव, पूर्व NPRC छविलाल,माडरमऊ के प्रसिद्ध अध्यापक रवि मौर्य, अंकुर यादव, विशाल सिंह, अशोक कुमार चौहान, महेन्द्र प्रसाद, नरसिंह नारायण, रामदीन, अरुण, नितिन उपाध्याय सहित कई अध्यापक मौजूद रहे।