*राजस्थान से दौसा जिले के ग्राम पंचायत निहालपुरा में बाबा रामदेव जी के मेले का कार्यक्रम।*
दौसा। जिले के ग्राम पंचायत निहालपुरा अचलपुरा स्थान 132 केवी जीएसएस टोरड़ा रोड निहालपुरा बाबा रामदेव जी के लक्खी मेला मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने आकर बाबा रामदेव जी मेले का कार्यक्रम का आनंद लिया।बाबा रामदेव जी का मेला यह मेल हर वर्ष भादवा मास की अष्टमी के दिन मनाया जाता है, और काफी संख्या में श्रद्धालु लोग दूर दूर से आते हैं। मेले के अंदर हर वर्ष दानदाताओं द्वारा काफी संख्या में ब्लड डोनेशन किया जाता है। जो गरीब लोगों को ब्लड काम आता है, बाबा रामदेव जी के मेले में दूर-दूर से लोग आकर मेले का आनंद लेते हैं, मेले के अंदर बड़े-बड़े नेता लोग भामाशाह लोग भाग लेते हैं और कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए मेले में बाबा रामदेव जी के नाम दान देते हैं ट्रस्ट के माध्यम से मेले में सभी तरह की सुविधा उपलब्ध होती है। यह मेला कार्यक्रम 2 दिन का रखा जाता है मेले में बड़े-बड़े भामाशाह व राजनेताओं तथा श्रद्धालुओं ने शिरकत की,बाबा रामदेव जी मेले के अवसर पर तथागत महात्मा बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण किया गया। मेले में सभी भामाशाह व राजनेताओं का माल्या अर्पण कर स्वागत व सम्मानित किया गया । साथ ही प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का स्वागत कर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।बाबा रामदेव जी मेले में पुलिस प्रशासन का काफी सहयोग रहा जिसमें मेले का सभी कार्यक्रम शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। बाबा रामदेव जी के मेले में दानदाताओं का काफी सहयोग रहा मेले में पधारे काफी संख्या में दानदाताओं ने ब्लड डोनेशन किया।