logo

विधायक ठाकुर दास नागवंशी ने कोठरी में किया उप स्वास्थ्य केन्द्र का भूमिपूजन

नर्मदापुरम बनखेड़ी के ग्राम कोठरी में स्वास्थ्य केंद्र का भूमि पूजन किया गया उक्त आदिवासी क्षेत्र में अस्पताल के लिए लोगों को बनखेड़ी या पिपरिया जाना पड़ता था मगर विधायक ठाकुरदास नागवंशी के अथक प्रयासों से ग्राम कोठरी अस्पताल के भूमिपूजन से आसपास के लोगों को यह सुविधा उपलब्ध हो पाई है जब उक्त अस्पताल का भूमि पूजन किया गया तो ग्राम के लोग आदिवासी बच्चे बुजुर्ग सभी लोग भावुक हो गए और उन्होंने विधायक ठाकुरदास नागवंशी का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा की कई विधायक हुए पर हमारे गांव की और हमारे क्षेत्र की मूलभूत सुविधा जिसकी हमको जरूरत थी वह आपके कारण ही आज संभव हो सकी है इस मौके पर लोकप्रिय विधायक ने कई कामों की सौगात ग्राम वासियों को दी और उन्होंने कहा आपकी सुविधा में कोई कमी नहीं आने देंगे इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा और आसपास के ग्रामीण जन और भारी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे

16
3253 views