राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत का बज रहा है डंका
सुल्तानपुरआज रविवार को प्रेस क्लब समय 11 बजे जिला कार्यकारिणी, शहर के अन्तर्गत आने वाले साथियों आदि राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत से जुड़े सभी सम्मानित सदस्य साथियों का संगठन का आईडी कार्ड वितरण किया गया । इसके अलावा सभी सम्मानित तहसील अध्यक्षों, महासचिवों और कोषाध्यक्षों का परिचय पत्र भी वितरित किया गया। इन सबके अतिरिक्त वे साथी जो सुविधाजनक और आसानी से प्रेस क्लब पहुंच सकते हों, वे सभी भी जिला कार्यकारिणी की तरफ से कार्यक्रम में सादर आमंत्रित किए गए थे। इस वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि (जिला सूचना अधिकारी) (धीरेन्द्र यादव जी रहे)। कार्यक्रम बहुत ही भव्य तरीके से प्रेस क्लब में आयोजित हुआ भारी संख्या में राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के ब्लॉक तहसील व जिला कार्यकारिणी के साथी उपस्थित रहे
Contact me 7985961533
Send me Membership forum for press reporters Journalist forum for entry admission in press club but iam not earning in journalism free membership I need in press club in my local district , please hep me in this matter
Tehsil Jagraon
Village - Salempura Post Office Sidhwan Bet Pin Code 142033 (Landline Contact Number 01624-513469)
I am from State Punjab Country India District Ludhiana
I am AIMA MEDIA MEMBER , I want to join Press Club
My Wtsp +91(77176-40941)
I want to become member