माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मन का बात कार्यक्रम
आज दिनांक 24 सितंबर 2023 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मन का बात कार्यक्रम लखनऊ महानगर के महामंत्री श्री मोहम्मद अनीस के समनान गार्डन स्थित आवास पर किया गया । इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर के पूर्व अध्यक्ष वर्तमान में सदस्य विधान परिषद श्री मुकेश शर्मा जी, लखनऊ पश्चिम विधानसभा के मंडल 2 के अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह राजपूत जी, मंडल संयोजक, सेक्टर संयोजक बूथ अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे । भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री श्री मोहम्मद अनीस की अगुवाई में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें श्री इरशाद बेग सदस्य कार्यकारिणी, श्री आरिज बेग मंडल उपाध्यक्ष पश्चिम मंडल 1, सगीर अहमद, जैनुल आब्दीन के साथ काफी संख्या में कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए । इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड के पूर्व सदस्य श्री जिर्गामुद्दीन खान भी उपस्थित रहे । मन की बात कार्यक्रम में मुस्लिम समाज की बहुत सारी महिलाएं भी उपस्थित रहीं ।