logo

गौशाला में गबन की पोल खुलने से बौखलाए दबंग सचिव व प्रधान ने गौ रक्षा समिति के पदाधिकारी को बनाया बंधक

दिनाक 22/08/2023 को सनातन रक्षा दल संचालित गौ रक्षक सेना के प्रदेश सचिव अचार्य विकाश गौतम राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अमित मिश्रा एवं प्रदेश गौ रक्षा प्रमुख निर्मल सिंह और मण्डल उपाध्यक्ष शैलेश यादव और पदाधिकारीयो ने बांदा जिले के बबेरु ब्लाक अन्तर्गत 8 ग्राम पंचायतो की गौशालाओ का निरिक्षण किया जिसमे समुचित कुछ गौशलाओ में व्यस्था ठीक ठाक न मिलने पर जिले एवं ब्लाक के आला अधिकारियों को सूचना दी गई जिसमें ग्राम विकाश अधिकारी ऋतिक रोशन ने कल शाम को लगभग 06:30 बजे राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अमित मिश्रा को फोन करके अनवान ग्राम पंचायत की गौशाला बुलाया और फिर ग्राम प्रधान समेत कुछ और दबंग लोग मौजूद रहे जिसमें एक अकेले पदाधिकारी को पकड़ कर गौशला में बन्द किया जिसने कल रात ही बबेरु कोतवाल साहब को सूचना दी गई तो तत्काल फोर्स मौके पर पहुंची और राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अमित मिश्रा को सकुशल वापस ला कर घर छोड़ा गया और अभिलाष पटेल के द्वारा मंडल उपाध्यक्ष शैलेश यादव को फोन करके कहा गया कि तुम भी आ जाओ तो आपकी भी सेवा कर दी जाए
आज दिनक 23/09/2023 को बबेरु ब्लाक के बीडीओ साहब एवं एडीओ पंचायत सहाब और सनातन रक्षा दल संचालित गौ रक्षक सेना की टीम के साथ अनवान ग्राम पंचायत की दुर्दशा देखकर अधिकारियो के होस उड़ गए आला अधिकारियों ने ग्राम प्रधान को हालत ठीक ठाक करने के निर्देष दिए जिसमें ग्राम प्रधान एवं कुछ दबांग लोगों अधिकारियो के सामने गौ रक्षको को जान से मारने की धमकी दी गई हैं।
अतः श्री मान जी ऐसे दबंग लोगों पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही होनी चाहिए और ग्राम विकास अधिकारी ऋतिक रोशन को तत्काक निलंबित किया जाना चाहिए ।

21
2052 views
  
1 shares