logo

रविवार 24 सितम्बर को पाली में आयोजित होगी मूक-बधिरो की महापंचायत। पाली @ घेवरचन्द आर्य रविवार 24 सितम्बर को जिला कले

रविवार 24 सितम्बर को पाली में आयोजित होगी मूक-बधिरो की महापंचायत।

पाली @ घेवरचन्द आर्य
रविवार 24 सितम्बर को जिला कलेक्टर निवास के पास ठेकेदार भवन (पी डब्ल्यू डी) पाली मे सुबह 11 बजे से 4 बजे तक पहली बार पाली संभाग स्तरीय मूक-बधिरों की महापंचायत आयोजित होगी।

समिति अध्यक्ष मुकेश जाँगलवा ने बताया कि दिव्यांग सेवा समिति पाली एवं अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला शाखा पाली के संयुक्त तत्वावधान में, पाली के इतिहास में प्रथम बार आयोजित होने वाली, महापंचायत में 12 बजे से मूक-बधिरो की खेल कूद और अन्य प्रतियोगिता आयोजित होगी, जिसमें विजेताओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया जायेगा।

मंत्री घेवरचन्द आर्य ने बताया कि खेलकूद के बाद मूक-बधिरों का महासम्मेलन आयोजित होगा। कार्यक्रम को लेकर महासभा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जांगिड़ (लूंजा) के निर्देशन मे गणेश किंजा, राजेन्द्र जोपिग, विष्णु किंजा, घेवरचन्द आर्य, विनोद कुमार जैन, मोहनसिंह गिरादडा, निखिल शर्मा, मंयक अरोड़ा आदि तैयारियों में जुटे हैं।

1
781 views