एशिया कप फाइनल में भारतीय टीम ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया और रिकॉर्ड आठवीं बार यह
एशिया कप फाइनल में भारतीय टीम ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया और रिकॉर्ड आठवीं बार यह टूर्नामेंट जीता है। कहते हैं कि इतिहास दोहराया जाता है। साल २००० में श्री लंका ने भारत को ट्राई सीरीज के फाइनल में भारत को ३०० रन का लक्ष्य दिया था, उसके बाद श्री लंकाई बॉलर्स ने ऐसा कहर बरसाया कि फाइनल जैसे मुकाबले में टीम इंडिया सिर्फ ५४ रन ही बना सकी थी ।
लेकिन आज भारतीय टीम ने २३ साल बाद श्री लंका को महज ५० रन पर ऑल आउट कर, पुराना बदला फाइनल में ही ले लिया ।
इसके सरताज रहे मोहम्मद सिराज, जिन्होंने केवल २१ रन देकर ६ विकेट झटके । अपने दूसरे ही ओवर में कहर बरपा दिया , जब एक ही ओवर में ४ विकेट ले लिए । ऐसा करने वाले ना सिर्फ पहले भारतीय बने, बल्कि वर्ल्ड रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली । प्लेयर ऑफ द मैच की मिली रकम 5000 डॉलर (4.15 लाख रुपये) को सिराज ने मैदानकर्मियों को डोनेट कर दिया।