तीर्थराज पुष्कर में हुआ विश्वकर्मा अतिथि गृह का शिलान्यास पाली जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जांगिड़ ने लिखा भाग।
पाली घेवरच
तीर्थराज पुष्कर में हुआ विश्वकर्मा अतिथि गृह का शिलान्यास पाली जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जांगिड़ ने लिखा भाग।
पाली घेवरचन्द आर्य
विश्वकर्मा पूजा दिवस के अवसर पर जगत प्रसिद्ध तीर्थराज पुष्कर में विश्वकर्मा अतिथि शाला के शिलान्यास का भव्य आयोजन हुआ। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा पाली जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जांगिड़ ने अपनी कार्यकारिणी सदस्यों के साथ कार्यक्रम में भाग लिया।
जिला प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य ने बताया कि शिलान्यास समारोह में राजस्थान के सभी जिला और तहसील समितियों के अध्यक्ष तथा समाज के गणमान्य जन उपस्थित हुए। पाली से महासभा पाली जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जांगिड़ कोषाध्यक्ष विष्णु किंजा समाज सेवी गणेश किजा शेषाराम पारखवड, सोजत से पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक अटवासियां, कैलाश जांगिड़ (पिडवा) सहित कई बंधुओं ने भाग लिया।