
पाली राजस्थान में हुआ विश्वकर्मा पूजा का आयोजन।
पाली घेवरचन्द आर्य
सृष्टि रचयिता ज्ञान विज्ञान कला और वास्तु के देव
पाली राजस्थान में हुआ विश्वकर्मा पूजा का आयोजन।
पाली घेवरचन्द आर्य
सृष्टि रचयिता ज्ञान विज्ञान कला और वास्तु के देव ऋषि विश्वकर्मा का पूजन दिवस पाली में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।सुबह आठ बजे अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जांगिड़ की अध्यक्षता में दुर्गादास नगर स्थित विश्वकर्मा मंदिर में हुए पूजन कार्यक्रम में वेद मंत्रों के गान से विश्वकर्मा जी की सामुहिक उपासना की गई । पश्चात अपने रोजमर्रा के औजारों की पुजा कर विश्व-कल्याण और सबके मंगल की कामना की गई।
विश्वकर्मा पूजा के बाद दस बजे रेडक्रास सोसायटी और श्री विश्वकर्मा सेवा समिति पाली के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें रक्तदान देने वाले दानदाताओं और रेडक्रास सोसायटी के अमरचंद रालडिया को सम्मान पत्र देकर बहुमान किया गया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जांगिड़, समिति अध्यक्ष चम्पालाल नांगल, चम्पालाल जेपालियां, अशोक पारखवड, अशोक किजा, रामचंद्र बरडवा, शेषाराम पारखवड, राजेन्द्र जोपिग, गणेश किजा, विष्णु किंजा, घेवरचन्द आर्य, धनराज मांकड़, सहित कई जने मौजूद रहे।