
*आवश्यक सूचना*
*अमजद बने प्रदेश आईटी सेल प्रभारी*!
राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत उत्तर प्रदेश की कमेटी मे दो पद बढया गय
*आवश्यक सूचना*
*अमजद बने प्रदेश आईटी सेल प्रभारी*!
राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत उत्तर प्रदेश की कमेटी मे दो पद बढया गया है आईटी सेल प्रदेश प्रभारी एडवोकेट अमजद लखनऊ को बनाया गया है वहीं मोहम्मद अनीस पत्रकार गोंडा को प्रदेश मिडिया प्रभारी बनाया गया है।
आप लोगों को दोनों पदाधिकारीयों से परिचय करवाता हूं
अमजद की कड़ी मेहनत व लगन से सभी साथियों का पहचान पत्र व प्रमाण पत्र उपलब्ध हो पाता है सालभर इनके द्वारा संगठन का कार्य वफादारी से किया जाता है जिसका सारा श्रेय प्रदेश महामन्त्री मोहम्मद अनीस जी को जाता है जिनके प्रयास से संगठन आज उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश में चर्चित हो गया भाई अनीश जी को बहुत बहुत धन्यबाद
2--- *मोहम्मद अनीश गोंडा बने प्रदेश मिडिया प्रभारी*
उत्तर प्रदेश मिडिया प्रभारी के के रुप में गोंडा के मशहूर अंग्रेजी अखबार के पत्रकार मोहम्मद अनीश एडवोकेट को नियुक्त किया गया है बताते चलें अनीश भाई संगठन के संस्थापक सदस्य हैं तीन साल से लगातार संगठन हित में कार्य कर रहे हैं।आप की जितनी सराहना किया जाय कम है। संघ का हर समाचार प्रमुखता से प्रकाशित कर राष्टीय पत्रकार संघ भारत की पहचान में चार चांद लगा दिए हैं।अनीश भाई आप को कोटिश बधाई।
जगदीश सिंह सम्पादक
राष्ट्रीय अध्यक्ष
राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत