logo

बाबा रामदेव के जातरूओ की सेवा को तत्पर होने लगे है पाली शहरवासी। पाली @ घेवरचन्द आर्य राजस्थान के प्रसिद्ध लोक दे

बाबा रामदेव के जातरूओ की सेवा को तत्पर होने लगे है पाली शहरवासी।

पाली @ घेवरचन्द आर्य
राजस्थान के प्रसिद्ध लोक देवता कोमी एकता एवं 36 कोम में वंदनीय बाबा रामदेव के जातरूओ की सेवा मे जुटे है पाली शहर वासी । जन्माष्टमी के दो दिन बाद से भादवी बीज तक पैदल रामदेवरा जाने वाले जातरूओ की सेवा के लिए जगह-जगह पांडाल लगाकर जातरूओ की आव-भगत और मान-मनवार की जा रही है। कोई निम्बू की सिकजी पिलाता है तो कोई केले वितरण कर रहा है। कोई चाय पिलाता है तो कोई भोजन की मनवार करता है।

ऐसा ही एक सेवा केन्द्र घुमटी के पास टोल नाके पर देखने को मिला जो पवनपुत्र टेन्ट हाउस पाली की से आयोजित किया जा रहा है । जिसमे बाबा के भक्तो के लिए हलवा कोपता का प्रसाद, चाय, दाल-बाटा आदि की व्यवस्था निशुल्क है। इसी केन्द्र पर अनुष्का देवेन्द्र राजपुरोहित निशुल्क दवा वितरण और प्राथमिक उपचार कर रहे है।

पवन पुत्र टेन्ट हाउस की और से आयोजित इस सेवा केन्द्र पर जातरूओ के लिए भजन की व्यवस्था भी की गई है। यहां चाय नास्ता भोजन विश्राम के बाद जातरु तल्लीन होकर बाबा के भजन गाते है। पुछने पर कहते है की यहां विश्राम के दोरान सकून मिलता है।

टेन्ट हाउस के मालिक उत्तम वैष्णव गुडिया वाले ने बताया की सब कुछ बाबा रामदेव का ही है । हम तो केवल निमित्त मात्र है हमे उसके भक्तो की सेवा से आत्म संतोष मिलता है। यहां अशोक लुहार, सुमित सैन, पं भगवती प्रसाद हर समय बाबा के भक्तो की सेवा उच्च-निच जाति भेद देखे बिना परिवार के सदस्यो की तरह निष्काम भाव से कर रहे है।

1
0 views
  
1 shares