logo

नवनियुक्त शारीरिक शिक्षको ने किया कार्यग्रहण झुंठा ब्यावर - देवली कला के नवनियुक्त शारीरिक शिक्षको ने कार्यग्रहण क

नवनियुक्त शारीरिक शिक्षको ने किया कार्यग्रहण


झुंठा ब्यावर - देवली कला के नवनियुक्त शारीरिक शिक्षको ने कार्यग्रहण किया। लोकेंद्र बाणिया ने बगड़ी नगर पीईईओ अधीनस्थ विद्यालय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय देवासियो की ढाणी में एव प्रदीप लखावत ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवली हुल्ला में शारिरिक शिक्षक के रिक्त पद पर कार्यग्रहण किया। स्टाफ साथियों ने लोकेंद्र एव प्रदीप को बधाई एव शुभकामनाएं दी। लोकेंद्र और प्रदीप ने बताया कि छात्र छात्राओं के शारीरिक विकास एव खेलो में विद्यालय को उचाईयो पर ले जाने सहित अन्य गतिविधियों पर बल देने की बात कहते हुए सभी का आभार जताया। इस दौरान शारीरिक शिक्षक कालूराम, भुण्डाराम, नोरतमल पन्नू, गोविंदराम, देवाराम, गोरधनलाल, कन्हैयालाल, गणपतलाल, कुलदीप, प्रताप सिंह, सुभाष टेलर, रामनिवास देवासी, नवीन शर्मा, धनराज सिंह,मयूर परिहार, प्रकाश चौधरी, यशवंत सिंह, लोकेंद्र सिंह, सन्दीप प्रजापत, बलदेव, ललित लोहार, महेंद्र , प्रेम मेवाड़ा,नितेश नीरज मेवाड़ा, अभिषेक, दीपक सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे ।

0
0 views
  
1 shares