logo

राजस्थान के पाली जिले मे रविवार 17 सितम्बर को मनाया जायेगा विश्वकर्मा पूजन दिवस। पाली @ घेवरचन्द आर्य पाली जिले सह

राजस्थान के पाली जिले मे रविवार 17 सितम्बर को मनाया जायेगा विश्वकर्मा पूजन दिवस।

पाली @ घेवरचन्द आर्य
पाली जिले सहित देश भर मे कन्या संक्राति को सितम्बर माह की 17 तारीख को सृष्टि के प्रथम वैज्ञानिक ऋषि विश्वकर्मा का पूजन दिवस उत्सव के रूप मे उत्साह से मनाया जायेगा। जांगिड़ समाज के लोग सुबह नहाकर पूजा स्थल पर भगवान विश्वकर्मा की फोटो स्थापित कर अपने रोजमर्रा के औजारों की साफ सफाई कर उनके सामने रखेगे। भगवान ऋषि विश्वकर्मा का ध्यान कर वेदो मे लिखे ईश्वर स्तुति प्रार्थना उपासना मंत्रो से विराट विश्वकर्मा की प्रार्थना उपासना करेगे । पश्चात विधिवत देवयज्ञ कर समस्त मनुष्यों के मंगल और विश्वशान्ति की कामना की जायेगी ।

इस दिन सभी दफ्तरों और कार्यालयों विशेषकर इंजिनियर, आर्किटेक्ट, चित्रकार, मैकेनिक, वेल्डिंग दुकान, कारखानों और कार्यालयों की अच्छे से साफ़-सफाई करके विश्वकर्मा भगवान के चित्र या तस्वीर पूजा के लिए सजाकर उनके समक्ष हाथ जोड़कर ज्ञान विज्ञान कला कोशल प्रदान करने की अरदास करेगे ।

जिला प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य ने बताया की महासभा जिला कार्यालय मे जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जांगिड़, श्री विश्वकर्मा सेवा समिति पाली मे चम्पालाल नागल, जवाली मे अमराराम बुढल, जेतारण मे एडवोकेट धर्मेश जांगिड, वायद मे चैनाराम लूंजा, रोहट मे पोलाराम रालडियां, सोजत सिटी मे केलाश जांगिड़ , सोजत मोडभट्टा मे अशोक अटवासियां की अध्यक्षता मे मनाया जायेगा। पाली मे हवन पूजन के पश्चात् प्रभारी अशोक शर्मा लक्ष्मीनारायण कुलरियां एवं प्रकाश रालडियां के नेतृत्व मे स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान केम्प का आयोजन किया जायेगा।

जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जांगिड़ ने बताया की सृष्टि के प्रथम वैज्ञानिक ज्ञान विज्ञान कला कोशल के देव विश्वकर्मा की विधिवत शास्त्रोक्त पूजा अर्चना करेगे। अर्थात् विश्वकर्मा जी के गुण कर्मो से शिक्षा लेकर। लोक कल्याण की भावना से कर्म करने का संकल्प लेगे। उन्होंने बताया की ऐसा करने से मशीने खराब नही होती है। व्यापार में दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की होती है। और निर्माण सम्बंधित कर्म करते समय, कोई भवन, इमारत बनाते समय कोई दुर्घटना नही होती। जिस व्यक्ति के पास 1 कारखाना होता है उसके पास अनेक कारखाने हो जाते है। उस पर विश्वकर्मा की कृपा बनी रहती है।

4
815 views