logo

(दानिश आलम फारुकी) आल इंडिया शेअरी नशिस्त में शायरा मेहनाज़ स्योहारवी,चेयरमैन इंजीनियर मुअज्जम व खुर्शीद मंसूरी फख्र

(दानिश आलम फारुकी)

आल इंडिया शेअरी नशिस्त में शायरा मेहनाज़ स्योहारवी,चेयरमैन इंजीनियर मुअज्जम व खुर्शीद मंसूरी फख्र ए बिजनौर अवार्ड से सम्मानित


नजीबाबाद। नगर की अदबी संस्था बज़्म ए जिगर की ओर से एक आल इंडिया शेअरी नशिस्त व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिस में अदबी और समाजिक खिदमात के लिए शायरा मेहनाज़ स्योहारवी, चेयरमैन इंजीनियर मुअज्जम व चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी को फख्र ए बिजनौर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
गुरूवार की शाम बज़्म ए जिगर की ओर से मौहल्ला रमपुरा में शायर मौसूफ अहमद वासिफ के आवास पर एक आल इंडिया शेअरी नशिस्त व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिस में अदबी खिदमात के लिए जिले की मशहूर शायरा मेहनाज़ स्योहारवी व नजीबाबाद नगर पालिका परिषद चेयरमैन इंजीनियर मुअज्जम व नगर पंचायत साहनपुर चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी को उन की सामाजिक खिदमात के लिए अदबी संस्था बज़्म ए जिगर नजीबाबाद के मेम्बरान ने शॉल ओढाकर व स्मृति चिन्ह्र देकर और फूल मलाए पहनाकर फख्र ए बिजनौर अवार्ड से सम्मानित किया।
इस मौके पर चेयरमैन इंजीनियर मुअज्जम और नगर पंचायत साहनपुर चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी ने बज़्म ए जिगर नजीबाबाद के सभी मेम्बरान का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि बज़्म ए जिगर ने आज हमे सम्मानित कर के जो हमारी हौसला अफजा़ई की है। इस से हमारे कांधो पर और नगर वासियों की सेवा करने की जिम्मेदारी बढ गई है। मेहनाज़ स्योहारवी ने कहा कि मुझे खुशी है कि मुझे मेरे जिले में आज इतने खूबसूरत लोगो के बीच सम्मानित किया गया।
इस मौके पर आयोजित आल इंडिया शेअरी नशिस्त का आगाज़ मशहूर शायर अकरम जलालाबादी की नात ए पाक से किया गया। शेअरी नशिस्त में मौसूफ अहमद वासिफ, मेहनाज़ स्योहारवी, मौहम्मद अली मौज़ स्योहारवी, शादाब ज़फ़र शादाब, डाक्टर रईस भारती, अनवर सिद्दीकी नहटौरी, शहादत अली निजामी देहली, काजी विकाउल हक, साजिद खान कोटद्वार,सय्यद अहमद, उबैद नजीबाबादी, आरिफ आरजू मंडावली, डाक्टर साबिर भागूवाला, डाक्टर तैय्यब जमाल, अकरम जलालाबादी, सरफराज साबरी,आसिफ मिर्जा, शकील अहमद वफा, डाक्टर बेगराज यादव, जितेंद्र कक्कड़, जुबैर खान आदि ने खूबसूरत कलाम पेश कर श्रोताओं से दाद हासिल की।
कार्यक्रम में तसनीम सिद्दीकी, आयशा सिद्दीकी, अल्ताफ रजा़, डाक्टर वसीम बारी, आफताब आलम, सुहेल राजू, अबरार सलमानी, सनाउल्ला मंसूरी, मौहम्मद अख्तर,हनीफ अहमद साहनपुर,अफशान सलमानी, अजी़ज़ अहमद, पूर्व सभासद सूफीयान मुल्तानी,अली खान आदि लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जितेंद्र कक्कड़ ने व संचालन शादाब ज़फ़र शादाब ने किया। आल इंडिया शेअरी नशिस्त का लाइव प्रसारण फेसबुक और यूट्रब पर बिजनौर स्पीड न्यूज़ और सलाम नजीबाबाद की ओर से किया गया। श्रोताओं ने देर रात्रि तक शेअरी नशिस्त का आनंद लिया। शेअरी नशिस्त बेहद कामयाब रही।

0
0 views