logo

बागोड़ा के पोस्टमैन मर्डर केस का अंतिम आरोपी हिसार से गिरफ्तार

बागोड़ा। धुम्बडिया गांव में गत वर्ष मई माह में आखरिया पर गायों को हरा चारा डालकर अपनी गाड़ी के पास लौट रहे पोस्टमैन जीतू सिंह राव की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने के मामले में फरार अंतिम आरोपी को बागोड़ा पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। 

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को जेएम कोर्ट भीनमाल मे पेश कर दो दिन के पीसी रिमांड पर लिया है।

 थानाधिकारी सूरजभान सिंह राणावत ने बताया कि, ‘धुम्बडिया निवासी पोस्टमैन जीतू सिंह पुत्र छोग सिंह राव की 29 मई 2019 को बागोड़ा.धुम्बडिया मार्ग पर दोपहर को आखरियां के पास गायों को हरा चारा डालकर अपनी गाड़ी के पास लौटने पर अज्ञात बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की गई थी। इस पर मुकदमा नम्बर 79 धारा 302/34 भादसं व 3/25 आम्र्स एक्ट में दर्ज कर मामले में अनुसंधान व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्यारों की तलाश कर छह अपराधियों को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया गया था।’

उन्होंने बताया कि, ‘उक्त मामले में शेष मुलजिम की गिरफ्तार के लिए जिला पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह के निर्देश मे चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर थानाधिकारी सूरजभान सिंह बागोड़ा के निर्देशन में टीम गठित की गई।’

श्री सिंह ने बताया कि, ‘टीम में शामिल उप निरीक्षक राणावत, कांस्टेबल रमेशचंद्र विश्नोई, प्रबत सिंह, राम निवास व उम्मेद सिंह ने हिसार पुलिस से समन्वय स्थापित कर आरोपी मुलजिम बजरंग पुत्र रामफल जाति प्रजापत, निवासी मुंगलपुरा, पुलिस थाना उकलाना जिला हिसार को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने जेएम कोर्ट भीनमाल मे पेश कर दो दिन के पीसी रिमांड पर लिया गया है।’

 उल्लेखनीय है कि जीतू सिंह राव की हत्या के आरोप में मुलजिम शुभम उर्फ बिगनी पुत्र रामनिवास जाति प्रजापत निवासी मुगलपुरा पुलिस थाना उकलाना, बिन्दर उर्फ बिरेन्द्र पुत्र सुजान सिंह जाति जाट निवासी उकलाना, यमुना नगर हिसार निवासी सचिन उर्फ बिल्ला पुत्र राम सिंह जाति हरिजन, काला उर्फ सुरेश पुत्र दिलीप जाति विश्नोई निवासी ढाणी भोजराज हाल खासा पठाना पुलिस थाना गुना जिला फतेवास हरियाणा व श्रीराम पुत्र किशनाराम व किशनाराम विश्नोई निवासी भालनी को पूर्व में गिरफ्तार कर अदालत पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।

144
14968 views