logo

समाजसेवी पंकज गाबा ने गरीबों को वितरित किए मास्क

करनाल। समाजसेवी पंकज गाबा के नेतृत्व में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए मास्क वितरण का अभियान चलाया गया। इसमें पहले दिन नरसी विलेज के पास झुग्गी झोपड़ी में और नूर महल चौक पर खड़े दिहाड़ी मजदूरों को मास्क वितरित किए गए।

समाजसेवी पंकज गाबा ने कहा कि, ‘इस अभियान के तहत पूरा प्रयास किया जाएगा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों तक मास्क पहुंचाया जाए और मास्क पहनने के महत्व को बताया जाए, ताकि लोग मास्क पहनकर घर से बाहर निकलें।’


 गाबा ने कहा कि, ‘वह पिछले पांच महीने से लगातार कोरोना कॉल में जरूरतमंदों के लिए इस तरह के अभियान चलाते आ रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि, ‘इस अभियान में ई.रिक्शा चलाने वालों को रेहड़ी लगाने वालों को, झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों को, दिहाड़ी मजदूरों को व अन्य जरूरतमंद लोगों को मास्क वितरित किए जाएंगे।’ साथ ही उन्होंने एक अपील भी की कि जो भी मरीज कोरोना पॉजिटिव से निगेटिव हुए हैं, वे अपना प्लाज़्मा डोनेट अवश्य करें। वैश्विक महामारी में यह सबसे बड़ी मानवीय सेवा है।’

 इस मौके पर उनके साथ पीयूष शर्मा, सोनू शर्मा, पुनीत कुमार आदि मौजूद रहे।

202
14956 views