logo

(दानिश आलम फारुकी) जिस प्रकार से कांग्रेस नेतृत्व ने मुझपे भरोसा जताते हुए गंगा जमुनी तहज़ीब के शहर नजीबाबाद का नगर

(दानिश आलम फारुकी)


जिस प्रकार से कांग्रेस नेतृत्व ने मुझपे भरोसा जताते हुए गंगा जमुनी तहज़ीब के शहर नजीबाबाद का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया है मै ज़िलाअध्यक्ष शेरबाज़ पठान साहब,जिला उपाध्यक्ष जनाब मुनेश त्यागी जी, जनाब मौहम्मद नवेद साहब प्रदेश महासचिव व्यापार प्रकोष्ठ, मोहतरम जनाब नज़ाकत अल्वी साहब, जनाब सरफराज़ मलिक साहब ज़िलाअध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ, मोहतरम मुस्तकीम राईन साहब ब्लाॅक अध्यक्ष नजीबाबाद, श्री आर के सिंह जी,बहन ओमवती जी और पार्टी के लिए निस्वार्थ काम कर रहे सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं का दिल की गहराई से शुक्रिया अदा करता हूं।
अतः आप सभी को यकीन दिलाता हूं की जो मान सम्मान की लड़ाई मैं पिछले पन्द्रह सालों से गरीबो, मज़लूमो, शोषितो के लिए लड़ रहा हूं वो जारी रहेगी व आदरणीय श्री राहुल गांधी जी व कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करूंगा।

सदैव आपका अपना
शजर तैय्यब
नगर अध्यक्ष नजीबाबाद
(कांग्रेस पार्टी)
व सभासद वार्ड 15

0
0 views