logo

मुरको नदी में जामा विधायक सीता सोरेन ने पौने तीन करोड़ की लागत से पुल का किया शिलान्यास,कहा मैंने चुनावी वादा को किया प

मुरको नदी में जामा विधायक सीता सोरेन ने पौने तीन करोड़ की लागत से पुल का किया शिलान्यास,कहा मैंने चुनावी वादा को किया पुरा।


नोनीहाट ।जामा विधायक सीता सोरेन एवं झामुमु के जिला अध्यक्ष अभय सिंह शुक्रवार को रामगढ़ प्रख़ंड के लतबेरवा पंचायत के गरडी के जोरिया में ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल दुमका द्वारा पौने तीन करोड़ रूपए की लागत से पुल का फीता काटकर तथा नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। इसके पुर्व विधायक सीता सोरेन का झामुमो कार्यकर्ताओं ने बड़े गर्म जोशी से विधायक का स्वागत किया,ढोल नगाड़े पर आदिवासी महिलाओं ने पारम्परिक आदिवासी नृत्य कर विधायक की अगुवानी किया। शिलान्यास के बाद गरडी प्रावि परिसर पर लोगों को संबोधित करते विधायक ने कहा कि मैंने चुनाव के दोरान जो ग्रामीणों से गरडी जोरिया में पुल बनाने का वादा किया था आज उसे पूरा किया। उन्होंने मौके पर मौजूद ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के सहायक अभियंता,कनीय अभियंता को चेतावनी देते कहा कि जिस विश्वास से लोगों ने मुझे वोट दिया है पुल भी विश्वास की नींव पर मजबूत बनना चाहिए।पुल निर्माण पर किसी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने झारखंड के हेमंत सोरेन सरकार की किये गये कई कल्याणकारी योजनाओं को गिनाया। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते कहा कि बीजेपी के शासन में लोगों को वृद्धावस्था पेंशन के लिए पंचायत से लेकर प्रखंड तक का चक्कर लगाना पड़ता था।आज हेमंत सोरेन की सरकार ने नब्बे प्रतिशत लोगों का वृद्धावस्था पेंशन की मंजूरी दिलाया,नदी में पुल पुलिया का निर्माण कराकर लोगों को विशेष कर छोटे बड़े ब्यवसाइयो को ब्यापार का रास्ता खोल दिया। उन्होंने कहा कि झामुमो गरीब ,दबे ,कुचले लोगों की पार्टी है। उन्होंने लोगों से आगामी लोकसभा तथा विधानसभा चुनावों में अपना बहुमूल्य वोट देकर पुनः झामुमो की झारखंड में सरकार बनाने की पुरजोर अपील किया।मौके पर विधायक सीता सोरेन,के साथ राकेश चौधरी, प्रखंड प्रमुख बाबुलाल मुर्मू, उप प्रमुख श्रीकांत राउत,विधायक प्रतिनिधि रामगढ़ नंदकिशोर साह,जामा विधायक प्रतिनिधि झुनु सिंह, झामुमो जिला उपाध्यक्ष अभय कुमार सिंह,,राजेश गुप्ता, नंदलाल राउत, रिंकु मंडल, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के सहायक अभियंता मंजीत सिंह,कनीय अभियंता पुलिस बल में हँसडीहा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार साहू पुलिस अवर निरीक्षक सचिन मिश्रा रामगढ़ थाना प्रभारी अरविन्द कुमार राय अपने पुरे दल बल के साथ सैकड़ों लोग मौजूद थे।

14
1560 views