बहरी तहसील जिला सीधी के अंतर्गत ग्राम पंचायत पडारिया, मटिहानि, गजरहा, बहेरा, चोराही में बिगत दो दिनों से बिजली काट दी गई
बहरी तहसील जिला सीधी के अंतर्गत ग्राम पंचायत पडारिया, मटिहानि, गजरहा, बहेरा, चोराही में बिगत दो दिनों से बिजली काट दी गई है और कड़ी धूप के कारण अतत्यंत् गर्मी है मैं माननीय मुख्यमंत्री श्री #शिवराज सिंह चौहान जी से यह अपील करता हूँ की इस प्रकार से बिजली की कटौती अगर की जायेगी तो जनता तो तड़प तड़प कर मर जायेगी आज अपना बिंध्य बिजली उत्पाद करके दिल्ली तक बिजली पहुँचता है और बिंध्य का ही यह हाल है बहुत ही सर्मनाक है