logo

लॉयन्स क्लब फाजिल्का ने सिविल हाॅस्पिटल में डाॅक्टरों के लिए बांटी पीपीई किट

फाजिल्का। लॉयन्स क्लब फाजिल्का की तरफ से कोविड-19 की रोकथाम को लेकर सिविल हाॅस्पिटल फाजिल्का में पीपीई किट बांटी गई। 

इस बारे में जानकारी देते हुए क्लब के प्रधान मनदीप बजाज ने बताया कि, ‘क्लब की तरफ से कोरोना वायरस के बचाव के लिए सिविल अस्पताल में तैनात डॉक्टरों के लिए पीपीई किट बांटी गई।’  

उन्होंने बताया कि, ‘ये पीपीईकिट लॉयन्स क्लब फाजिल्का प्रयास, लॉयन्स क्लब फाजिल्का बॉर्डर, लॉयन्स क्लब अबोहर(अनमोल), लॉयन्स क्लब मंडी अबोहर के सहयोग से बांटी गई हैं।’

इस मौके पर डॉ. चंद्रमोहन कटारिया, चेयरमैन अजय सिंह सावनसुखा, सचिव गगन चोपड़ा, कैशियर गुरजिंदर सिंह बंटी, प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉ. नरिंदर सेठी, गौतम सैन, कपिल चुघ, सुनील गाँधी आशु, राकेश भठेजा, नवीन क्वातडा, सुमित दावड़ा, गुरिंदर सिंह चोपड़ा, जतिंदर वर्मा, इशविन्दर सिंह, लोकेश चोपड़ा, अमरीक सिंह कुक्कड, केएल अरोड़ा, प्रीतपाल सिंह, आरएस भुल्लर, पंकज तायल, मनप्रीत सिंह बराड़ सहित क्लब के सदस्य व अस्पताल का स्टाफ उपस्थित था।

144
14722 views