logo

अगर इस देश में संत प्रेमानन्द जी जैसे कुछ और महात्मा हों जाएँ तो इन फ़र्ज़ी कथा वाचको और फ़र्ज़ी संतो की दुकान बंद हों जाएंग

अगर इस देश में संत प्रेमानन्द जी जैसे कुछ और महात्मा हों जाएँ तो इन फ़र्ज़ी कथा वाचको और फ़र्ज़ी संतो की दुकान बंद हों जाएंगी जो लाखों रूपये कथा कराने के लेते हैँ खुद करोड़ों की प्रॉपर्टी बना कर दूसरों को मोह माया से दूर रहना बताते हैँ।

लाखों करोड़ों की गाड़ियां, बाउंसर, बड़े बड़े रेस्टोरेंट में खाना, बड़े होटलों में रुकना, महंगे महंगे उपहार ग्रहण करना ये सब के सब ढोंगी पाखंडी हैँ क्योकि एक सच्चे संत को कभी भी किसी प्रकार के धन व सुख सुविधा का मोह नही होता हैं।

इस घोर कलयुग में अगर वास्तव में आप सत्य मार्ग और पुण्य कर्म करना चाहते हैँ तो आप थोड़ा समय निकालकर प्रेमानन्द महाराज को जरुर सुनें, बहुत अनमोल और सत्य बातें बोलते हैँ।

जय श्री राधे राधे राधे जय श्री कृष्णा
🙏शिवम सिंह राजपूत🙏

4
1514 views
  
2 shares