कलम की धार कम ना हो!
दंतेवाड़ा के किरंदुल प्रांत में रहने वाले 29 वर्षीय युवक श्री सुमित मिश्रा अपने ग़ज़ल एवं कविताओ
कलम की धार कम ना हो!
दंतेवाड़ा के किरंदुल प्रांत में रहने वाले 29 वर्षीय युवक श्री सुमित मिश्रा अपने ग़ज़ल एवं कविताओं के बदौलत भारत भर में अपना तथा अपने प्रांत का नाम रौशन कर रहे हैं।
उन्होंने रेडियो, दूरदर्शन जैसे प्रतिष्ठित मंचों पर भी काव्य पाठ किया है और युवाओं को प्रेरित किया है।