logo

*रक्षाबंधन पर जनहित में सन्दीप ने लोगों को बांटे हेलमेट* रक्षाबंधन के अवसर पर गायत्री परिवार के संदीप खंडेलवाल ने आधा

*रक्षाबंधन पर जनहित में सन्दीप ने लोगों को बांटे हेलमेट*

रक्षाबंधन के अवसर पर गायत्री परिवार के संदीप खंडेलवाल ने आधा दर्जन हेलमेट राहगीरों को भेंट करते हुए सभी से निरंतर हेलमेट लगाने का वचन लिया
जैसा कि सभी को पता है कि गायत्री परिवार की संदीप खंडेलवाल भैया दूज रक्षाबंधन करवा चौथ आदि अवसर पर हेलमेट वितरण करते आए हैं
उन्होंने अभियान को जारी रखते हुए इस बार भी रक्षाबंधन पर दिल्ली लखनऊ हाईवे पर चीनीमिल के निकट हनुमान मंदिर एवं बाईपास व अन्य स्थानों पर हेलमेट बांटे और वाहन चालक को बहन य पत्नी के हाथ हेलमेट पहनवाए एवं उनसे सदैव इसको लगाने का वचन लिया
श्री खंडेलवाल ने बताया कि वह अपने जीवन में दुर्घटना को बहुत निकट से देख चुके हैं इसलिए लोगों को सुरक्षित करना उनका मकसद है और वह निरंतर इस कोशिश में लगे रहते हैं उन्होंने अभी तक लगभग 200 हेलमेट वितरित किए हैं।

0
3317 views
  
1 shares