रतलाम/मध्यप्रदेश:- रतलाम शहर के बिरमावल में नवग्रह मंदिर बावडी चौक के राजा बाबा महाकाल की शाही सवारी बड़े ही धूमधाम से न
रतलाम/मध्यप्रदेश:- रतलाम शहर के बिरमावल में नवग्रह मंदिर बावडी चौक के राजा बाबा महाकाल की शाही सवारी बड़े ही धूमधाम से निकाली गई,बाबा महाकाल की शाही सवारी बडे ही शाही ठाट बाट के साथ रंगारंग आतिशबाजीयो के साथ निकाली गई। बाबा महाकाल की शाही सवारी में बड़ी संख्या में दूर दराज से बाबा के भक्त, श्रद्धालु उपस्थित हुए सभी श्रद्धालु बाबा महाकाल की भक्ति में डूबकर ढोल, नगाड़ों पर झूमते हुए नजर आए बाबा महाकाल की शाही सवारी में विशेष मुख्य रूप से आकर्षण का केंद्र बाबा की पालकी रही। बाबा महाकाल की इस शाही सवारी का बिरमावल वासियों ने जगह जगह मंच लगाकर इस शाही सवारी का भव्य स्वागत किया साथ ही महाप्रसादी वितरण का आयोजन भी किया। बाबा की शाही सवारी का प्रारंभ नवग्रह मंदिर बावड़ी चौक से प्रारंभ होकर गांधी चौक, सदर बाजार, नया बाजार, पुराना बस स्टैंड, अंबे चौक होते हुए नवग्रह मंदिर बावड़ी चौक पर शाही सवारी का समापन हुआ। शाही सवारी के समापन के बाद बाबा महाकाल की भव्य आरती की गई आरती के पश्चात महा प्रसाद वितरण किया गया।