logo

मंत्री जी आ रहे हैं... आनन-फानन बाराबंकी में मिट्टी के ऊपर ही बना डाली 10 KM लंबी सड़क! #बाराबंकी सड़क के निर्माण व मर

मंत्री जी आ रहे हैं... आनन-फानन बाराबंकी में मिट्टी के ऊपर ही बना डाली 10 KM लंबी सड़क!
#बाराबंकी
सड़क के निर्माण व मरम्मत कार्य के जिम्मेदार विभाग PWD के अधिकारियों ने बताया कि बारिश के कारण सड़क पर काफी गड्ढे हो गए थे. इसको देखते हुए सूरतगंज-हेतमापुर सड़क के मरम्मत का कार्य AE व JE के द्वारा कराया गया, जिसकी लंबाई करीब 10 किलोमीटर है. मजदूरों से गलती हुई होगी, संज्ञान लेकर इसको सुधारा जाएगा.

0
2079 views