logo

सावन उत्सव में बच्चों की धूम वाराणसी, बेलवरिया ग्राम सभा अंतर्गत श्राइन कान्वेंट स्कूल, सोनकडीह में रविवार 27 अगस्त क

सावन उत्सव में बच्चों की धूम

वाराणसी, बेलवरिया ग्राम सभा अंतर्गत श्राइन कान्वेंट स्कूल, सोनकडीह में रविवार 27 अगस्त को स्कूल प्रांगण में "सावन उत्सव" बड़े ही धूम धाम से मनाया गया ।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सभी छात्रों और शिक्षकों का का हरे रंग के कपड़े में होना रहा ।कार्यक्रम में स्कूल के छोटे बच्चे अलग अलग रूप धारण कर के आए थे जिसमें मुख्य रूप से रिदित यू॰के॰जी॰ मक्का, मायज़ा नर्सरी अंगूर, श्रेयश एल॰के॰जी॰ पेड़ के वेषभूषा में बहुत ही मनमोहक लग रहे थे । बड़े बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में सावन के गीतों पर नृत्य की बहुत ही शानदार प्रस्तुति दी तथा कुछ बच्चों ने सावन से संबन्धित कविताएं भी सुनाई ।
कार्यक्रम संचालन का कार्यभार श्वेता मिश्रा टीचर ने बखूबी संभाला तथा उनका साथ दिया जूही टीचर और सुधाकर सर ने । कार्यक्रम में प्रिंसिपल ज्योति पाण्डेय, डायरेक्टर अजीत सर तथा अभय सर, अनुभव सर की की उपस्थिति ही बच्चों मे उत्साहवर्धन के लिए काफी थी ।

0
1241 views