logo

अभियान चलाकर 150 वाहनों पर की कार्रवाई, वसूला जुर्माना यातायात नियम तोडने वालों पर यातायात विभाग लगतार कस रहा शिकंजा

अभियान चलाकर 150 वाहनों पर की कार्रवाई, वसूला जुर्माना

यातायात नियम तोडने वालों पर यातायात विभाग लगतार कस रहा शिकंजा


अम्बेडकर नगर। जनपद में यातायात विभाग द्वारा चलाया गया अभियान जिसमें करीब 150 वाहनों का चालान किया गया एव दो लाख दो हजार का जुर्माना वसूला गया। यातायात विभाग द्वारा लोगों को जागरुक भी किया गया कि हेलमेट अवश्य लगे जिससे आप स्वयं को सुरक्षित रख सकें आपका परिवार आपका इंतजार करता है वाहन चलाते समय दुर्घटना में आप सुरक्षित रह सके। चेकिंग अभियान जनपद अंबेडकर नगर में सभी तहसीलों में चलाया गया।यातायात विभाग के यातायात निरीक्षक जय बहादुर यादव ने कहा कि शहर में यातायात को लेकर लगातार काम किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि अब लोगपहले की तुलना में हेलमेट पहनने में ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं.ऐसे लोगों ने एक तरह से सुरक्षा की भावना और जागरूकता का परिचय दिया है.हम ऐसे लोगों को बधाई देते हैं. ऐसे लोगों से अन्य लोगों को भी यातायात के नियमों का पालन करने का संदेश जाता है. इसी तरह से लोगों में जागरूकता आएगी. यातायात नियमों के प्रति लोग जागरूक हों. उन्होंने कहा कि लगातार सड़क दुर्घटना में मृत्यु दर बढ़ रही है, इस तरह से वाहन चालक यातायात के नियमों के प्रति जागरूक होंगे।

29
1575 views
  
1 shares