logo

(दानिश आलम फारुकी) चांदपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान शातिर चोर को पकड़ा: चोरी की गाड़ी व कई सामान बरामद, तीन और चोरों क

(दानिश आलम फारुकी)
चांदपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान शातिर चोर को पकड़ा:
चोरी की गाड़ी व कई सामान बरामद, तीन और चोरों के नाम आए सामने
चांदपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान शातिर चोर को पकड़ा:चोरी की गाड़ी व कई सामान बरामद, तीन और चोरों के नाम आए सामने

चाँदपुर3 घंटे पहले

बिजनौर की चांदपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार सहित चोर को पकड़ा है। पुलिस को उसकी कार से एक प्लास्टिक के कट्टे में चोरी की गाड़ी का माल भी मिला है। पकड़ा गया चोर शातिर बताया जा रहा है। पुलिस पूछताछ में उसने कई अन्य चोरों के नाम भी बताए हैं।

मामला बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र का है। जहां पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत स्थानीय पुलिस ने चेकिंग के दौरान धनौरा रोड से एक शातिर वाहन चोर को एक बिना नम्बर प्लेट की वैगनआर के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए चोर से की गई पूछताछ में तीन और नाम प्रकाश में आए हैं।

धनौरा रोड पर आइडियल स्कूल के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी तभी पुलिस ने शातिर वाहन चोर मुस्तफा पुत्र अय्यूब निवासी मौ काजीपुरा थाना टाण्डा जनपद रामपुर को गिरफ्तार किया। पुलिस को उसके पास से बिना नम्बर प्लेट की एक वेगनआर, एक नम्बर प्लेट, डीएल, दो टायर मय रिम, एक गैस किट, एक रेडिएटर व इंजन का खुला सामान मिला।

पुलिस के अनुसार, वसीम पुत्र मुशर्रफ निवासी मो बुद्वबाजार थाना नौगांवा जनपद जनपद अमरोहा, शोएब पुत्र जमील निवासी मौ काजीजादगान चांदपुर व तैय्यब निवासी अंकुर विहार दिल्ली के नाम प्रकाश में आए हैं, जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक अमित कुमार हेका राजेन्द्र सिंह शामिल थे।

0
323 views